गुरुग्राम जिला पुलिस ने अलवर के टपूकड़ा से एक वांछित अपराधी वसीम को गिरफ्तार किया है। वसीम अलवर जिले के गांव कारेंडा का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। कोर्ट ने अपराधी किया घोषित बता दें कि मानेसर आईएमटी सेक्टर 7 पुलिस थाने में वसीम के खिलाफ वर्ष 2020 में लूटपाट का मामला दर्ज था। मामला धारा 392, 397 आईपीसी और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। आरोपी ने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की। इस कारण उसे अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके बाद उसके खिलाफ धारा 174ए के तहत एक और मामला दर्ज किया गया। जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम पुलिस ने 16 जुलाई को वसीम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस की कार्रवाई से जनता में विश्वास बढ़ा है। साथ ही यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक संदेश है कि गुरुग्राम पुलिस अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
गुरुग्राम पुलिस ने लूट के फरार आरोपी को पकड़ा:राजस्थान में छिपा था, कोर्ट की अवहेलना पर अपराधी घोषित
4