गुरुग्राम पुलिस ने 9 वर्षीय लापता बच्चे को हरिद्वार से बरामद कर लिया है। बच्चा 2 जुलाई को पटौदी क्षेत्र से लापता हुआ था। पुलिस ने उसे सकुशल परिवार को सौंप दिया है। आयुष नाम का यह बच्चा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के सिजवाहा गांव का रहने वाला है। वह वर्तमान में गुरुग्राम के पटौदी में फरीदपुर जाटोली रोड पर रह रहा था। पटौदी थाना पुलिस ने बच्चे को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से ढूंढ निकाला। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराया। बाल कल्याण समिति के सामने उसका बयान दर्ज किया। काउंसलिंग और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। हेलीमंडी चौकी में तैनात एएसआई नरेंद्र कुमार ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परिवार ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की। गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो नजदीकी थाने या 112 पर सूचना दें।
गुरुग्राम पुलिस ने हरिद्वार से ढूंढा लापता बच्चा:मेडिकल करा परिजनों को सौंपा, काउंसलिंग भी की गई
5