गुरुग्राम में बुधवार को कादरपुर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। नोडल अधिकारी आरएस भाट के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पुलिस बल की मौजूदगी में 8 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से विकसित की गई 4 कॉलोनियों को हटाया गया। जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान 11 डीपीसी और 2 निर्मित संरचनाओं के साथ पूरा सड़क नेटवर्क तोड़ा गया। प्रशासन ने कार्रवाई से पहले स्थानीय लोगों को सूचना दी थी। सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। शहरी विकास में बाधा अवैध कॉलोनियां गुरुग्राम प्रशासन का कहना है कि अवैध कॉलोनियां न केवल सरकारी जमीन का दुरुपयोग करती हैं, बल्कि शहरी विकास में भी बाधा बनती हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत कॉलोनियों में ही निवेश करें। शहर के नियोजित विकास के लिए भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का एक्शन:8 एकड़ जमीन पर हो रहा था निर्माण, सड़क नेटवर्क को तोड़ा गया
2