गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में वजीरपुर रोड स्थित खैटावास गांव में अवैध डीजल भंडारण का मामला सामने आया है। सीएम फ्लाइंग टीम और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। एक ट्राला पार्किंग में बिना किसी वैध अनुमति के डीजल का संग्रहण और वितरण किया जा रहा था। भंडारण से चार-चार फोरेंसिक सैंपल रेड में टीम को एक टैंकर और एक स्थायी हॉरिजेंटल टैंक मिला। दोनों में डीजल भरा हुआ था। टीम ने भंडारण से चार-चार फोरेंसिक सैंपल लिए। तेल वितरण में इस्तेमाल किए जा रहे दो ऑयल डिसपेंसर और एक मोटर को जब्त किया गया। सभी सैंपल और जब्त सामग्री को सुरक्षित रखा गया है। सूचना देकर मौके पर बुलाई पुलिस ट्राला पार्किंग के संचालक ऑटो मोबाइल करियर के प्रतिनिधि सूरज प्रकाश पांडे और कैफ खान वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। कार्रवाई में विजय कुमार, ईश्वर, निरीक्षक राजेश कुमार, सतीश कुमार और दीपक हुड्डा शामिल थे। फर्रुखनगर पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। प्रशासन ने कहा कि ईंधन जैसी आवश्यक वस्तुओं की अवैध खरीद-फरोख्त और भंडारण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
गुरुग्राम में अवैध डीजल भंडारण का भंडाफोड़:खैटावास में सीएम फ्लाइंग की रेड, टैंकर और डिसपेंसर सील, फोरेंसिक सैंपल लिए
1