गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर में एक बड़ी कार्रवाई में अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मानेसर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नखड़ौला रोड पर परफटी कंपनी कट के पास एक व्यक्ति अवैध शराब की सप्लाई के लिए खड़ा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जयपुर के रहने वाले भरत सिंह को पकड़ा। वर्तमान में वह खेड़की दौला, गुरुग्राम में रह रहा है। आरोपी के पास से 100 पव्वा देसी शराब, 48 पव्वा अंग्रेजी शराब, 24 अध्धे देसी शराब और 24 बोतल बीयर बरामद की गई। स्थानीय क्षेत्रों में बेचने की बना रहा था योजना पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस शराब को स्थानीय क्षेत्रों में बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि शराब कहां से लाई गई और किसे सप्लाई की जानी थी। सूत्रों के अनुसार, आरोपी एक बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
गुरुग्राम में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार:आरोपी सप्लाई करने खड़ा था, 196 बोतल लिकर और बीयर बरामद; जयपुर के रहने वाला
2