गुरुग्राम जिला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। उसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सूचना पर पुलिस की छापेमारी जानकारी के अनुसार थाना खेड़की दौला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव भांगरौला स्थित सरकारी ठेके के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब परोस रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। टीम ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बाघोज घाट का रहने वाला विनायक नाम के युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वह फिलहाल गांव भांगरौला में किराए पर रह रहा था। आबकारी अधिनियम के तहत केस मौके से शराब की खाली बोतलें और डिस्पोजल गिलास बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है या अकेले काम कर रहा था। पुलिस की लोगों से अपील गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें अपने आसपास कोई अवैध गतिविधि दिखे, तो वे बिना किसी डर के नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
गुरुग्राम में अवैध शराब बेचने वाला काबू:सरकारी ठेके के पास बेच रहा था, खाली बोतलें और गिलास बरामद
1