गुरुग्राम में पुलिस ने बदमाशों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध शाखा फर्रुखनगर ने की है। पुलिस ने सबसे पहले रवींद्र उर्फ सरकार को वजीरपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने हीरो होंडा चौक से दूसरे आरोपी सतपाल को पकड़ा। जांच में पता चला कि सतपाल को हथियार सागर ने दिए थे। सागर शक्ति नगर, गुरुग्राम का रहने वाला है। पूरी सप्लाई चेन का खुलासा हुआ है। सागर ने हथियार सतपाल को दिए और सतपाल ने रवींद्र को सौंपे। तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई 31 मई 2025 से चल रही जांच का हिस्सा है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। इससे अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क का और पता लगाया जा सकेगा।
गुरुग्राम में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले 3 गिरफ्तार:पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद, सप्लाई चेन का पता चला
5