गुरुग्राम में पुलिस ने युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा मानेसर की पुलिस ने गांव बड़ गुर्जर के बस स्टैंड से आरोपी को पकड़ा है। जिससे एक देसी पिस्टल भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनू राठी के रूप में हुई है। वह गांव बड़ गुर्जर, गुरुग्राम का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और आरोपी को मौके पर पकड़ लिया। हत्या की कोशिश की मामला दर्ज पुलिस रिकॉर्ड की जांच में पता चला कि मोनू राठी पर पहले से जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज है। वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। अब उसके खिलाफ थाना खेड़की दौला में शस्त्र अधिनियम के तहत नया केस दर्ज किया गया है। पुलिस कर रही पूछताछ पुलिस अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। वे पता लगा रहे हैं कि अवैध हथियार कहां से लाया गया था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस हथियार का इस्तेमाल किन गतिविधियों के लिए किया जाना था।
गुरुग्राम में अवैध हथियार समेत युवक गिरफ्तार:देसी पिस्टल बरामद, बस स्टैंड से दबोचा, पहले से हत्या की कोशिश का मामला दर्ज
5