गुरुग्राम में IIT से पासआउट और MNC में अच्छे पैकेज पर कार्यरत इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया है। मृतक मोहित चौहान का शव सेक्टर 17A में किराए के कमरे में पंखे से लटका मिला है। वह जाटौली गांव का रहने वाला था और तीन महीने पहले ही उसका रिश्ता तय हुआ था। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है, हालांकि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे इस घटना के पीछे के कारण पता नहीं चल सके हैं। मंगलवार को सेक्टर 17-18 थाना पुलिस को सुसाइड की जानकारी मिली तो जांच अधिकारी सत्यवान मौके पर पहुंचे। मोहित का शव एक चद्दर से पंखे से लटका हुआ था। शव का पोस्टमॉर्टम अब बुधवार को करवाया जाएगा, ताकि मृत्यु के सटीक कारण का पता लगाया जा सके।
थाना प्रभारी सज्जन ने बताया कि हमें दोपहर बाद इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मोहित का शव उनके किराए के कमरे में पंखे से लटका हुआ था। हमने उनके परिवार को सूचित कर दिया है, और कल पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जो इस कदम के पीछे की वजह बता सके। जाटौली गांव से ताल्लुक रखने वाले मोहित गुरुग्राम में अपनी नौकरी के लिए आए थे और एक प्रतिष्ठित कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत थे।
गुरुग्राम में आईआईटीएन ने किया सुसाइड:MNC में बड़े पैकेज पर जॉब थी, तीन महीने पहले हुआ था रिश्ता, पंखे से लटका मिला
1