गुरुग्राम में आधी रात को बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मी पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। सेक्टर 10 क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह को हथियारबंद बदमाशों ने पॉश इलाके ब्रिस्टल चौक के पास घेर लिया और उस पर फायरिंग कर दी। हेड कॉन्स्टेबल दलजीत को सूचना मिली थी कि ब्रिस्टल चौक के पास शाही चिकन कॉर्नर पर दो युवक अपाचे बाइक पर आएंगे। उनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं। इस सूचना पर दलजीत रात 11 बजे बताए स्थान पर पहुंचे। रात को 11:10 बजे एक अपाचे बाइक वहां रुकी। मुखबिर ने इशारा किया कि बाइक सवारों में से एक के पास अवैध पिस्तौल है। जिस पर हेड कॉन्स्टेबल ने एक बाइक सवार से पूछताछ शुरू की। बदमाश भागने की कोशिश करने लगा, तो दलजीत ने उसे पकड़ने की कोशिश की। दूसरे बदमाश ने तानी पिस्तौल तभी दूसरा बदमाश वहां पहुंचा। उसने देसी कट्टे में गोली डालकर कॉन्स्टेबल की छाती पर तान दी। पकड़े गए बदमाश ने अपने साथी को उकसाते हुए चिल्लाया और कहा कि ये ऐसे नहीं मानेगा, इसे गोली मार दे। जान का खतरा देख हेड कॉन्स्टेबल ने कहा कि मैं पुलिस स्टाफ से हूं, मुझे गोली मत मारो। इसके बावजूद हथियारबंद बदमाश ने हवा में फायरिंग की। वह अपने साथी को छुड़ाकर मौके से फरार हो गया। बदमाशों की पहचान नहीं हुई दोनों बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है। हेड कॉन्स्टेबल ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। डीएलएफ फेज-1 थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शहर में बढ़ते अपराध और बदमाशों की बेखौफ हरकतों को दर्शाती है।
गुरुग्राम में आधी रात को हेड कॉन्स्टेबल पर हमला:फायरिंग कर अपने साथी बदमाश को छुड़वा कर ले गया, बाल बाल बचा पुलिसकर्मी
2