गुरुग्राम में एंबियंस मॉल बाउंसर की Lagoon रेजिडेंट्स से झड़प:पॉश इलाके में पार्किंग का विरोध, लोग बोले-वीकेंड पर 10 करोड़ के फ्लैट में कैद

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम में एंबियंस मॉल प्रबंधन द्वारा रिहायशी इलाके में पार्किंग को लेकर बाउंसरों और रेजिडेंट्स के बीच बवाल मच गया। विवाद मॉल की पार्किंग का गेट बंद करने और लैगून सोसाइटी की ओर गाड़ियों को डायवर्ट करने को लेकर शुरू हुआ। रेजिडेंट्स ने चेन लगाकर यू टर्न बंद किया तो मॉल प्रबंधन ने बाउंसर भेज दिए। मेल और फीमेल बाउंसरों ने रेजिडेंट्स द्वारा लगाई चेन छीन ली। जिसको लेकर बाउंसरों और रेजिडेंट्स के बीच झड़प हो गई, जिसका रेजिडेंट्स ने वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रेजिडेंट्स को मॉल सिक्योरिटी से बहस करते देखा जा सकता है। लोग चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि मॉल प्रबंधन को बाहर से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग अपनी परिसर में करवानी चाहिए, न कि रिहायशी इलाके में बोझ डालना चाहिए। बाउंसरों पर बदतमीजी का आरोप दरअसल हंगामा तब शुरू हुआ जब लैगून सोसाइटी के रेजिडेंट्स ने उनकी सोसाइटी के बाहर गाड़ियों को डायवर्ट करने का विरोध किया। लोगों द्वारा जब सोसाइटी के एंट्री गेट और यू टर्न की तरफ चेन लगा दी। जिस पर मॉल प्रबंधन की तरफ से बाउंसर भेजकर रेजिडेंट्स को रोका गया। बाउंसरों ने आते ही रेजिडेंट्स की चेन हटा कर अपने कब्जे में ले लिया। लोगों का आरोप है कि बाउंसरों ने उनके साथ बदतमीजी की। 10 करोड़ के फ्लैट में रेजिडेंट्स कैद रेजिडेंट्स ने कहा कि वे 8 से 10 करोड़ रुपए के फ्लैट मालिक रहते हैं, लेकिन एंबियंस मॉल प्रबंधन ने मॉल की पार्किंग गेट बंद कर गाड़ियों को उनके रिहायशी इलाके में भेजा जा रहा था, खासकर वीकेंड पर हर बार उन्हें दिक्कत झेलनी पड़ती है। रेजिडेंट कविता ने बताया कि हर वीकेंड पर हमारा रिहायशी इलाका गाड़ियों की पार्किंग में तब्दील हो जाता है। जब हम विरोध करते हैं, तो बाउंसर भेजकर हमें धमकाया जाता है। रेजिडेंट्स का कहना है कि इस वजह से वे अपने ही घरों में कैद महसूस करते हैं, क्योंकि गाड़ियों की भीड़ से रास्ते जाम हो जाते हैं और आवाजाही बाधित होता है। दिल्ली बॉर्डर पर सबसे पाॅश इलाका दरअसल एंबियंस मॉल के बैक साइड का एरिया गुरुग्राम के सबसे शानदार इलाकों में से एक है, लेकिन यहां रहने वाले रेजिडेंट्स इस बार-बार होने वाली परेशानी से तंग आ चुके हैं। उनका कहना है कि डायवर्ट की गई ट्रैफिक न केवल उनके रूटीन को प्रभावित करती है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षा का खतरा भी पैदा करती है। लोगों ने ट्रैफिक डीसीपी से शिकायत करने की बात कही है। पार्किंग व्यवस्था सुधारने की मांग एक रेजिडेंट ने कहा कि हम अपने ही घरों में फंस गए हैं। उन्होंने प्रशासन और मॉल प्रबंधन से पार्किंग व्यवस्था में सुधार की मांग की है। वे चाहते हैं कि मॉल अपनी पार्किंग सुविधा बढ़ाए या वाहन प्रवेश को नियंत्रित करें ताकि आगे परेशानी न हो। हालांकि अभी तक एंबियंस मॉल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment