गुरुग्राम में एक घंटा मणप्पुरम में लूटपाट करते रहे बदमाश:गिरफ्तार तीन आरोपियों से रिकवरी शून्य, सरदार के गैटअप में आया बदमाश पकड़ से बाहर

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम के सेक्टर-5 में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की ब्रांच में शनिवार को हुई डकैती के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस डकैती में 8 से 9 लोगों के दो गिरोह ने मिलकर 8 किलो 540 ग्राम और 8 लाख 56 हजार रुपए नकद लूट लिए थे। लूटे गए सोने की कीमत 9 करोड़ में होने का अनुमान है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ सुनील (उम्र 20 वर्ष) निवासी गांव बुसाणा थाना सदर गोहाना, जिला सोनीपत, मोहन उर्फ मोना (उम्र-22 वर्ष) निवासी सिवानका थाना बरोदा, जिला सोनीपत तथा राहुल उर्फ बहरा (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव फुरलक थाना घरौंडा, जिला करनाल वर्तमान निवासी गांव खंदराई थाना शहर गोहाना के रूप में हुई है। आरोपियों को धनकोट के पास से पकड़ा है। लूट की ये कहानी आई सामने
रविवार को कंपनी एरिया मैनेजर जयदीप ने पुलिस को दी एक लिखित शिकायत में बताया कि शनिवार 16 अगस्त को उसे सूचना मिली कि शीतला माता मंदिर रोड सेक्टर-5 ब्रांच में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट करके लूट करने की वारदात को अंजाम दिया गया है। सरदार के वेश में आया फर्जी ऑडिटर
रविवार को जब वह शाखा में में आया और इसने कर्मचारी ABH कृष्णा, JR STAFF गिरेंद्र और सुरक्षाकर्मी प्रदुमन से पूछा तो उन्होंने बताया कि शनिवार को शाम करीब 05.20 बजे पगड़ी पहने सरदार के वेश में एक व्यक्ति आया और खुद को कम्पनी का ऑडिटर बताया। इसने गले में कंपनी का रिबन डाला हुआ था। उसने ABH कृष्णा को ऑडिटर बताकर कैश गिनने को कहा, तभी दो अज्ञात व्यक्ति आए और ब्रांच हेड के केबिन में बैठ गए और फिर कुछ देर बाद वापस ब्रांच से चले गए। स्टाफ के साथ लॉकर रूम में घुसे 3 बदमाश
लगभग 5.45 बजे फिर से वो तीनों अज्ञात व्यक्ति आए और ब्रांच हेड कैबिन में बैठ गए और 2 अन्य अज्ञात व्यक्ति कस्टमर एरिया में बैठ गए। फिर एक सरदार आया और कैश काउंट करने के लिए ABH कृष्णा को कहा और रफली गिनती की। साथ ही उसने ब्रांच क्लॉज करने के लिए कहा। ABH और स्टाफ कैश व गोल्ड पैकेट लेकर सेफ रूम में जाने लगे, तभी वो तीनों व्यक्ति सेफ रूम में घुस गए। कर्मचारियों को पिस्तौल की बट मारकर घायल किया
इन्होंने कर्मचारी कृष्णा और गिरेंद्र को बंदूक की बट मारकर घायल कर दिया और उन्हें सेफ रूम में बंद कर दिया। उन्होंने यहां से लगभग 8 लाख 56 हजार रुपए और सोने की पैकेट को लूट लिया। वहीं गार्ड प्रदुमन को बाहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बंदूक का बट मारके घायल कर दिया। फिर उन्होंने कम्पनी के CCTV कैमरे तोड़ दिए और कर्मचारी गिरेंद्र का फोन भी छीनकर भाग गए। बोलेरो में सवार होकर आए आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इनके द्वारा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने बताया कि एक साथी के कहे अनुसार एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे, परन्तु गोल्ड फाइनेंस कंपनी से कुछ दूर इनकी गाड़ी खराब हो गई तो इनका एक साथी उस गाड़ी को वापस लेकर चला गया और ये वारदात करने गोल्ड फाइनेंस कम्पनी में चले गए।
आरोपियों पर पहले भी केस दर्ज वारदात के समय इनके कुछ साथी कम्पनी के अंदर चले गए और कुछ साथी निगरानी के लिए बाहर खड़े हो गए। योजनानुसार इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से भाग हो गए।
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि आरोपी मोहन के खिलाफ हत्या करने का प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत 6 केस सोनीपत जिले में दर्ज हैं। जबकि सन्नी के खिलाफ मारपीट, लड़ाई-झगड़ा करने के 3 केस सोनीपत में दर्ज हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि उनसे अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। ब्रांच में मौजूद था 32 किलोग्राम सोना ब्रांच के सहायक मैनेजर का कहना है कि ब्रांच में उस समय लगभग 32 किलोग्राम सोना मौजूद था, जिसमें से साढ़े 8 किलो लूट लिया गया। जांच में पुलिस को संदेह है कि इस डकैती में किसी पूर्व कर्मचारी की भूमिका हो सकती है। क्योंकि लुटेरों को ब्रांच के लेआउट और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी। कई ग्राहक अपनी जमा की हुई सोने की स्थिति जानने के लिए ब्रांच पहुंचे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment