गुरुग्राम नगर निगम ने शहर की तीन प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। निर्माण मलबा, आवारा पशु और कचरा जमा होने वाले स्थानों को एक माह में खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। निगम ने फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड, सेक्टर-29, साउदर्न पेरिफेरल्स रोड और ऑटो मार्केट सहित विभिन्न स्थानों से निर्माण मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। अवैध रूप से मलबा डालने वालों के वाहन जब्त किए जाएंगे। उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और एफआईआर दर्ज की जाएगी। आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए प्रतिदिन 100 पशु पकड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। इस अभियान में पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। डेयरी संचालकों और पशुपालकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपने पशुओं को सार्वजनिक स्थानों पर न छोड़ें। अभियान में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट्स को भी समाप्त किया जाएगा और वहां कचरा डालने वालों पर कार्रवाई होगी।
गुरुग्राम में एक महीने में सड़कों से हटेगा मलबा:रोज 100 पशु पकड़ने का लक्ष्य, कचरा डालने वालों पर होगी FIR
5