गुरुग्राम के सेक्टर 49 में गुड अर्थ मॉल के पास वैगनआर कार में सवार कुछ लोगों ने एक ऑटो चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने मारपीट की और सिर में हेलमेट मारे। जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई। ऑटो चालक को अधमरा कर आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूप में फोन किया और चालक को अस्पताल पहुंचाया।
पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि हमलावर नशे में धुत थे और उन्होंने बिना किसी बात के उस पर हमला किया। उसने बताया कि देर रात वह अपने ऑटो में सवारी लेकर जा रहे थे, तभी गुड अर्थ मॉल के पास एक वैगनआर कार ने उसको पीछे से टक्कर मार दी। 200 मीटर तक घसीटते ले गए इतना ही नहीं कार सवार उसे 200 मीटर तक ऑटो को घसीटते हुए ले गए। इस दौरान ऑटो पलट भी सकता था। हालांकि संयोग से ऐसा नहीं हुआ। जब उसने नीचे उतर कर उनसे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। बाइक सवार ने हेलमेट से मारा
पीछे से उनका एक दोस्त बाइक पर आया और उसने भी हेलमेट से सिर में गहरी चोट मारी। अजय ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने पहले गाली-गलौज शुरू की। मौके पर पहुंची पुलिस को अजय ने वैगनआर कार का नंबर और हमलावरों का विवरण दे दिया। अजय ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि हमलावरों ने न केवल उनकी जान को खतरा पहुंचाने की कोशिश की, बल्कि उनके ऑटो को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। इस घटना से न केवल अजय बल्कि आसपास के अन्य ऑटो चालक भी डरे हुए हैं। ऑटो चालकों में रोष
हरियाणा ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधि योगेश ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और खतरनाक है कि नशे में धुत लोग सड़कों पर इस तरह का उत्पात मचाते हैं। ऑटो चालक दिन-रात मेहनत करके अपनी आजीविका कमाते हैं, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। हम मांग करते हैं कि हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
योगेश ने यह भी चेतावनी दी कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो संघ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर सकता है। पुलिस कर रही जांच वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वैगनआर कार के नंबर के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है।
गुरुग्राम में ऑटो को टक्कर मार चालक पर किया हमला:सेक्टर 49 के पास वैगनआर कार सवार युवकों की करतूत, जख्मी कर भाग गए
1