गुरुग्राम जिले के सेक्टर 9 थाना क्षेत्र में बसई रोड पेट्रोल पंप के पास 10 रुपए के किराए को लेकर हुए विवाद में एक ऑटो ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बसई की सवारी लेकर जा रहा था जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय विपिन बस अड्डे से बसई की ओर सवारी लेकर जा रहा था। बसई रोड पेट्रोल पंप के पास एक यात्री से किराए को लेकर बहस हो गई। यात्री ने अपने रिश्तेदारों को मौके पर बुला लिया। आरोपियों ने विपिन पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। उत्तर प्रदेश के रहने वाले विपिन को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने घटना की निंदा की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गुरुग्राम में ऑटो ड्राइवर को लाठी-डंडों से पीटा:10 रुपए के किराए को लेकर विवाद, दो आरोपी गिरफ्तार
4