गुरुग्राम में ऑपरेशन शील्ड के तहत ब्लैकआउट कल:सिविल डिफेंस की एक्सरसाइज होगी, डीसी बोले- घर के अंदर और बाहर की लाइट बंद रखें

by Carbonmedia
()

आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में आज गुरुग्राम जिले में ऑपरेशन शील्ड के अंतर्गत एक चिन्हित सैन्य क्षेत्र में व्यापक सिविल डिफेंस की एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में सैन्य ठिकानों तक राहत एवं बचाव दलों की शीघ्र और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करना है। डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को पूर्व निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 मई को शाम 5 बजे एक चिन्हित सैन्य क्षेत्र में एयर रेड की सूचना के साथ पूरे जिले में सायरन बजाया जाएगा। चिन्हित स्थान पर एयर रेड की सूचना के साथ एक्सरसाइज के दौरान विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में राहत दलों की तैनाती, रास्तों की निगरानी, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता, और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई का अभ्यास किया जाएगा। साथ ही, सूचना एवं संचार व्यवस्था की त्वरित सक्रियता और विभागों के मध्य समन्वय को परखा जाएगा। डीसी बोले- आवश्यक प्रोटोकॉल को फॉलो करें डीसी अजय कुमार ने नागरिकों से अपील कि है कि एयर रेड सायरन सुनाई देने पर वे निर्धारित आवश्यक प्रोटोकॉल को फॉलो करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। नागरिक अफवाहों से बचें और केवल सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें। प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी हेल्पलाइन नंबरों और निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यासों में सक्रिय भागीदारी से न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली बेहतर होती है, बल्कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी सहायता मिलती है। रात 8 बजे से 8.15 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट डीसी अजय कुमार ने बताया कि एक्सरसाइज के हिस्से के रूप में 31 मई की रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट (पूर्ण प्रकाश बंद) रखा गया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को युद्धकालीन जैसी आपात स्थिति के प्रति सजग करना है। डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। कृपया रात्रि 8:00 से 8:15 बजे तक सभी बाहरी और आंतरिक लाइटें बंद रखें, मोबाइल फ्लैश लाइट या किसी अन्य प्रकार के प्रकाश का उपयोग न करें, और पूरी तरह से सतर्क रहते हुए प्रशासन का सहयोग करें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment