हरियाणा के गुरुग्राम में कंस्ट्रक्शन साइट पर बुलडोजर आपरेटर को उल्टा लटका कर बर्बरता करने के मामले में पुलिस ने कांट्रेक्टर योगेंद्र भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को सैक्टर-10, गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान योगेंद्र भाटी (उम्र 49 वर्ष) निवासी ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी योगेन्द्र जिस कंस्ट्रक्शन साइट से पीड़ित द्वारा तार चोरी की गई थी यह उस साइट का ठेकेदार है और इसके कहने पर ही इसके कारिंदों ने उसे उल्टा लटका कर मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने पुष्पेंद्र (उम्र 39 वर्ष) निवासी गांव ज्ञानपुरा थाना फुफ जिला भिण्ड (मध्य-प्रदेश) वर्तमान किरायेदार नजदीक छोटी चौपाल गांव बसई, अजित सिंह (उम्र 38 वर्ष) निवासी गांव खरक कलां थाना खरक जिला भिवानी, वर्तमान किरायेदार सरस्वती प्राइवेट स्कूल गांव बसई, कृष्ण कुमार (उम्र 19 वर्ष) निवासी गांव खड़ोड़ा थाना बवाल जिला रेवाड़ी, वर्तमान किरायेदार नजदीक आर्य समाज मंदिर गांव बसई तथा अमित कुमार (उम्र 39 वर्ष) निवासी गांव खासा थाना खासा बाजार जिला अमृतसर (पंजाब) वर्तमान किरायेदार नजदीक पट्रोल पम्प बसई इन्कलेव को पकड़ा था।
गुरुग्राम में कर्मचारी को उल्टा लटकाने का आरोपी ठेकेदार अरेस्ट:ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है मुख्य आरोपी बिल्डिंग कांटेक्टर, चार लोग पहले हो चुके गिरफ्तार
2