गुरुग्राम जिले के पटौदी क्षेत्र के गांव देवलावास में एक किराएदार दंपती ने मकान मालिक के घर से चोरी कर ली। दूध विक्रेता विजय कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत दंपती पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों की तलाश की जा रही है। ठेकेदार की सिफारिश पर दिया था कमरा जानकारी के अनुसार विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ महीने पहले सोनू ठेकेदार की सिफारिश पर अमृतपाल और उसकी पत्नी मुन्नी को एक कमरा किराए पर दिया था। दोनों उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले हैं और मजदूरी का काम करते हैं। मालिक को टूटा मिला कमरे का ताला जब विजय कुमार अपने पुराने घर गए, तो उन्होंने देखा कि एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। किराएदार दंपती वहां से गायब थे। कमरे में रखी उनकी मां की संदूक से सोने-चांदी के गहने गायब थे। इनमें 5 जोड़ी टूम, सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, पाजेब और चुटकी शामिल हैं। साथ ही करीब एक लाख रुपए नकद भी गायब थे। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस विजय कुमार का आरोप है कि अमृतपाल और मुन्नी ने रात में कमरे और सन्दूक का ताला तोड़कर चोरी की। थाना पटौदी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम में कैश और जेवर लेकर दंपती फरार:डेढ़ महीने पहले किराए पर रहने आए थे, कमरे का तोड़ा ताला
6