गुरुग्राम के मानेसर इलाके में गुरुवार देर रात क्राइम ब्रांच और हिसार के कुख्यात बदमाश पेट्रोल के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पेट्रोल को गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तुरंत गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। यह मामला तब सामने आया जब क्राइम ब्रांच मानेसर को सूचना मिली कि हिसार के ऐलनाबाद का रहने वाला पेट्रोल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए मानेसर आने वाला है। पुलिस ने इस खुफिया जानकारी के आधार पर मानेसर इलाके में ट्रैप लगाया। देर रात जब हथियारों से लैस पेट्रोल वहां पहुंचा, तो पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। बदमाश ने पुलिस पर की कार्रवाई लेकिन बदमाश ने पुलिस के आदेश को नजरअंदाज करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इसमें एक गोली पेट्रोल को लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे काबू में लिया और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पूछताछ में जुटी पेट्रोल के खिलाफ पहले से ही हिसार और आसपास के इलाकों में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच अब इस बदमाश की आपराधिक कुंडली को खंगालने में जुट गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पेट्रोल मानेसर में किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। फिलहाल, पेट्रोल की हालत स्थिर है और पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है।
गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच और बदमाश के बीच मुठभेड़:हिसार से वारदात करते आया था, पुलिस पर की फायरिंग; जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
3