हरियाणा के गुरुग्राम के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर एक पालतू कुत्ते द्वारा सैर कर रही महिला पर हमला करने का मामला सामने आया है। साथ में सैर कर रहे लोगों ने महिला को बड़ी मुश्किल से कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पूरी घटना कैद हुई है। इस घटना के बाद सैर करने वाले लोगों में कुत्तों को लेकर डर बना हुआ है।
यह घटना गोल्फ कोर्स रोड के एक रिहायशी इलाके में हुई, जो अपने लग्जरी हाई-राइज अपार्टमेंट्स जैसे डीएलएफ कैमेलियास के लिए जाना जाता है।
पीड़ित महिला गोल्फ कोर्स रोड की एक लग्जरियस सोसायटी में रहती है और रविवार को करीब सात बजे नियमित सैर पर निकली थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता अचानक महिला पर झपटा और उसका हाथ नोंच लिया। महिला ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुत्ते के आक्रामक व्यवहार के आगे वह घायल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला करने वाला कुत्ता अपनी मालकिन के साथ था। उसकी मालकिन ने चेन भी बांध रखी थी। जैसे ही सामने से लाल रंग के टी शर्ट पहने महिला निकलने लगी तो अचानक से कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते की चेन अपने हाथ में पकड़ी महिला उसे रोक नहीं पाई। महिला पर हमले के बाद आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, और वह सदमे में हैं। हालांकि अभी तक पीड़ित महिला की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम में पालतू कुत्तों के हमले की घटना सामने आई हो। बीते कुछ वर्षों में शहर में कई ऐसी घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें पालतू कुत्तों ने लोगों पर हमला किया।
स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता जताई है और मांग की है कि रिहायशी इलाकों में पालतू कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं।
गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर पालतू कुत्ते का हमला:लग्जरियस सोसाइटी की महिला को काट खाया, पॉश इलाके में सैर कर रही थी
1