गुरुग्राम में गोशाला में होंगे विकास कार्य:पशु कल्याण के लिए पारित हुए प्रस्ताव, वेटेरनरी अधिकारी की नियुक्त; पार्किंग व्यवस्था होगी बेहतर

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम में फर्रुखनगर की गोशाला की शाखा नंदीशाला चांदनगर रोड पर शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण अभियान और प्रबंधन समिति की बैठक दोनों संपन्न हुए। बैठक में नंदीशाला के विकास और पशु कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। आपातकालीन स्थिति के लिए नंदीशाला में एक पशु चिकित्सा अधिकारी (वीएलडीए) नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इससे बीमार या घायल गोवंश को तुरंत इलाज मिल सकेगा। गेट नंबर 4 के पास पार्किंग व्यवस्था को सुधारने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। प्रबंधन समिति ने आगामी समय में गोशाला में चिकित्सा सुविधाओं और चारे की आपूर्ति को और मजबूत करने की योजना बनाई है। नंदीशाला 111 पौधे लगाए कार्यक्रम की अध्यक्षता गोशाला प्रधान बिजेंद्र सिंह ने की। पौधारोपण अभियान के तहत नंदीशाला परिसर में 111 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार राव सज्जन कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ मनपाल ढुल और सरपंच एसोसिएशन के खंड अध्यक्ष धर्मपाल गुरावलिया ने पौधारोपण कर किया। तहसीलदार राव सज्जन कुमार ने नंदीशाला का दौरा कर प्रबंधन और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सावन मास में गोशाला में पौधा लगाना अत्यंत पुण्य का कार्य है। पर्यावरण संरक्षण के साथ यह गायों के लिए भी आशीर्वाद समान है। समिति ने अतिथियों का किया स्वागत उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाए और उनकी देखरेख भी जिम्मेदारी से करे। गोशाला प्रबंधन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत पगड़ी, पुष्पगुच्छ, मालाएं व प्रतीक चिह्न भेंट करके किया गया। कार्यक्रम में ये सभी रहे मौजूद बैठक और कार्यक्रम में डा. राम कंवार मुंडाखेड़ा, पाल चौहान, मदन सिंह, ठाकुर राजसिंह चौहान, सुरेंद्र गर्ग, कर्नल ओमबीर सिंह, धर्मबीर सौंधी, सुखपाल सिंह, ओमबीर चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसमें लिए गए निर्णयों को तहसीलदार फर्रुखनगर द्वारा अनुमोदन भी प्रदान किया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment