7
गुरुग्राम में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर घर का ताला तोड़कर कैश और गहने लेकर फरार हो गए। घटना सोहना के वार्ड नंबर 21 की है। प्रीति पत्नी जगमोहन ने पुलिस को बताया कि वह घर से बाहर गई थीं। इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ा। चोर घर से 70 हजार रुपए कैश और गहने चुराकर ले गए। जब वह घर लौटीं तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था। कई चीजें गायब थीं। पीड़िता ने तुरंत 112 पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी। सोहना सिटी थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।