गुरुग्राम के गाडौली खुर्द गांव में बीती रात करीब 10 बजे विष्णु शर्मा के घर में एक जहरीला सांप घुस आया। सूचना मिलते ही सांप पकड़ने वाली टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि यह चार फुट लंबा स्पैकटिकल्ड कोबरा था, जो अत्यंत जहरीला माना जाता है। कोबरा देखकर घर में हड़कंप मच गया। अनिल गंडास और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई की। सावधानी के साथ कोबरा को पकड़कर पास के जंगल में छोड़ दिया गया। इस रेस्क्यू से गांव में राहत की सांस ली गई। नमी के कारण बिल से बाहर आते हैं सांप सांप रेस्क्यू विशेषज्ञ अनिल गंडास ने बताया कि इस मौसम में सांपों का घरों में घुसना आम बात है। बारिश और नमी के कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में घरों की ओर आते हैं। अनिल ने बताया कि इस साल अब तक उनकी टीम ने लगभग 80 सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा है। इनमें अधिकांश जहरीले सांप जैसे कोबरा और रसेल वाइपर शामिल हैं। उनकी इस पहल से लोगों की जान बच रही है और सांपों को भी सुरक्षित जीवन मिल रहा है। रात में मच्छरदानी लगाने की सलाह अनिल ने गांववालों से अपील की कि वे अपने घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सुझाव दिया कि रात में मच्छरदानी का उपयोग करें। घर के दरवाजे-खिड़कियां हमेशा बंद रखें। घर के आसपास कचरा और अनावश्यक सामान जमा न होने दें, क्योंकि यह सांपों के छिपने की जगह बन सकता है। इस घटना के बाद गांव के लोग अब अधिक सतर्क हो गए हैं। वे सांपों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। गांववासियों ने अनिल की टीम की इस मुहिम की सराहना की और उनकी बहादुरी की प्रशंसा की।
गुरुग्राम में घर में घुसा चार फुट लंबा कोबरा:रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, स्नैक कैचर बोले-रात में मच्छरदानी का उपयोग करें
1