गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू और पातली रेलवे स्टेशनों के बीच 30 साल के युवक ने चलती ट्रेन के आगे पटरियों पर सिर रखकर सुसाइड कर लिया। घटना कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) हाईवे के समीप अप रेलवे लाइन पर हुई है। पटरियों पर काम करने पहुंचे ट्रैकमैन को डेडबॉडी पड़ी देखी तो उसने पातली स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर उप-निरीक्षक योगेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। जीआरपी ने शिनाख्त के लिए शव को आसपास रहने वाले लोगों को दिखाया, लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को मॉर्च्युरी में भिजवा दिया है। दाएं हाथ की कलाई पर टैटू मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर एक विशिष्ट टैटू है, जिसमें दिल की आकृति के बीच में अंग्रेजी अक्षर ‘P’ और उसमें तीर का निशान बना हुआ है। युवक ने गहरे नीले रंग की टी-शर्ट, सफेद रंग की सैंडो बनियान, और काले रंग की जींस पैंट और लाल रंग की टोपी पहनी हुई थी। युवक की आयु लगभग 30 वर्ष और कद 5 फुट 5 से 6 इंच के बीच है। उसका रंग गेहुंआ और शरीर मध्यम कद-काठी का है। खोपड़ी और चेहरा कुचला होने से पहचान कठिन जांच अधिकारी योगेश ने बताया कि शव गुरुग्राम से रेवाड़ी जाने वाली अप लाइन पर किलोमीटर संख्या 47/39 और 48/03 के बीच पड़ा मिला। संभवत आधी रात के समय इस युवक ने ट्रेन के आगे पटरियों पर सिर रखा है। क्योंकि गर्दन से ऊपर का सारा हिस्सा बुरी तरह से कुचला हुआ है। शव की हालत गंभीर है, क्योंकि खोपड़ी फटने और चेहरा कुचलने के कारण पहचान और कठिन हो गई है। युवक ने किस ट्रेन से सुसाइड किया, इसका भी पता नहीं चल पाया है। मॉर्च्युरी में 72 घंटे के लिए रखवाया शव पुलिस ने शव को पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में 72 घंटे के लिए रखवाया है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में मृतक की पहचान के लिए सूचना प्रसारित की है और लोगों से अपील की है कि यदि कोई इससे संबंधित जानकारी रखता हो, तो वह तुरंत थाना जीआरपी से संपर्क करें। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है और रेलवे ट्रैक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, यदि उपलब्ध हुए, तो उनकी जांच की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक उस क्षेत्र में कैसे पहुंचा और क्या वह स्थानीय निवासी था या कहीं बाहर से आया था।
गुरुग्राम में चलती ट्रेन के आगे पटरियों पर रखा सिर:दाएं हाथ की कलाई पर दिल में तीर का टैटू, बीच में गुदवा रखा P
1