गुरुग्राम नगर निगम अब शहरवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी कॉल और मैसेज के माध्यम से सीधे उनके मोबाइल पर भेजेगा। यह नई व्यवस्था चैट बॉट तकनीक के माध्यम से संचालित की जाएगी, जिससे लाखों प्रॉपर्टी मालिकों को टैक्स की बकाया राशि, भुगतान के विकल्प, अंतिम तिथि और सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट की पूरी जानकारी सुलभ रूप में मिल सकेगी। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त यश जालुका ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया आधिकारिक रूप से नगर निगम द्वारा शुरू की जा रही है और इसके तहत कॉल और मैसेज एक निर्धारित नंबर 01414324817 से भेजे जाएंगे। ये होगी नई व्यवस्था बकाया टैक्स की जानकारी: प्रॉपर्टी मालिकों को उनकी प्रॉपर्टी पर बकाया टैक्स की राशि बताई जाएगी। भुगतान विकल्प: UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड तथा निगम कार्यालय में स्थित नागरिक सुविधा केंद्र आदि माध्यमों से भुगतान के विकल्प साझा किए जाएंगे। अंतिम तिथि: टैक्स भुगतान की अंतिम तिथि की जानकारी दी जाएगी ताकि समय रहते भुगतान किया जा सके। छूट योजना की सूचना: सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी टैक्स छूट की जानकारी भी इसमें सम्मिलित होगी। चैट बॉट सपोर्ट: संदेह की स्थिति में चैट बॉट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। अतिरिक्त निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को इस व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार के संदेह में नहीं रहना चाहिए। यह संपूर्ण प्रणाली नगर निगम गुरुग्राम की आधिकारिक और स्वीकृत सेवा है, जिसका उद्देश्य टैक्स संग्रह में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाना है। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे आने वाले कॉल और मैसेज पर ध्यान दें और समय पर टैक्स भुगतान करें ताकि किसी भी प्रकार की पेनल्टी से बचा जा सके। साथ ही, यदि किसी को मैसेज की सत्यता पर संदेह हो, तो वह नगर निगम के नए हेल्पलाइन 18001801817 से संपर्क कर पुष्टि कर सकता है।
गुरुग्राम में चैट बॉट से मिलेगी प्रॉपर्टी टैक्स की जानकारी:मोबाइल पर आएगी कॉल और मैसेज, नया हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया
1