गुरुग्राम के सेक्टर-47 में एक घरेलू सहायिका (मेड) द्वारा चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 10 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की पहचान रोशनी चौहान के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की रहने वाली है। पुलिस ने 14 जुलाई को उसे नोएडा से गिरफ्तार किया। अगले दिन उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दो दिन की पुलिस रिमांड मिली। कैश और गहने बरामद पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी महिला के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया। इसमें 4 लाख 17 हजार रुपए की नगदी, एक सोने की चेन और एक जोड़ी सोने की बालियां शामिल हैं। पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद 17 जुलाई को आरोपी को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गुरुग्राम में चोरी करने वाली नौकरानी गिरफ्तार:नोएडा से पकड़ी, 4.17 लाख रुपए और सोने के गहने बरामद
1