गुरुग्राम में जीआरपी पुलिस ने चोरी के एक मामले में रेलवे स्टेशन से दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के रहने वाले पंकज और नीरज के रूप में हुई है। दोनों आपस में भाई हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से एक सोने की चेन, कानों के कुंडल और दो अंगूठियां बरामद की हैं। इसके अलावा दो लाख रुपए नकद और चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। यह सारा सामान गुरुग्राम क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों से जुड़ा हुआ है। बरामद सामान को कब्जे में लिया थाना जीआरपी प्रभारी चंदन सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई 1 मई को दर्ज मामले में की गई। टीम में नीलम एलएचसी और सिपाही विकास भी शामिल थे। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ अन्य मामलों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बरामद सामान को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम में चोरी करने वाले दो भाई गिरफ्तार:गहने और दो लाख रुपए बरामद, रेवाड़ी के रहने वाले; वारदात में इस्तेमाल बाइक जब्त
3