गुरुग्राम के नाथुपुर गांव में एक जन्मदिन पार्टी में हुए झगड़े में एक युवक की आंख फोड़ने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। हमले में युवक की आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है। मामला 9 जुलाई को रात दस बजे का है। जब रॉकी अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था। उसी समय नवीन ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। 10 जुलाई को मेदान्ता अस्पताल से पुलिस को रॉकी के भर्ती होने की जानकारी मिली थी। उस समय पुलिस ने उसे अनफिट बता दिया था। 12 जुलाई को दोबारा से पुलिस टीम बयान लेने पहुंची। जहां रॉकी ने बताया कि वह अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में उसके घर (नाथूपुर) गया था। यह अपने अन्य दोस्त के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहा था। समय करीब रात 10 बजे इसके ही गांव नाथूपुर का रहने वाला एक व्यक्ति नवीन भी वहां पर आ गया और इसके अन्य दोस्तों के साथ गाली-गलौच करने लगा। गाली गलौच करने से रोका था
उसने जब नवीन से कहा कि आप बड़े हो और जन्मदिन की पार्टी को में गाली-गलौच करके गलत कर रहे हो तो नवीन ने गुस्से में आकर इसकी आंख पर मुक्का मारा और अपनी जेब से एक चाकूनुमा नुकीला हथियार निकालकर इसके चेहरे व छाती पर वार किए। उसकी आंख से खून बहने लगा तो इसके दोस्त इसको स्कूटी पर बैठाकर अस्पताल लेकर जाने लगे तो नवीन ने इनकी स्कूटी को रास्ते में रोक लिया और इसको व इसके दोस्तों को गाली देते हुए धमकी दी कि आज तो तेरे दोस्तों ने तुझे बचा लिया है आइन्दा मिला तो जान से मार देगा। दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती करवाया
इसके बाद दोस्तों ने उसे अस्पताल में दाखिल करा दिया। डीएलएफ थाना पुलिस ने आरोपी नवीन (उम्र 40 वर्ष) निवासी गांव नाथूपुर को नजदीक तोताराम चौक पकड़ लिया। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी गांव नाथूपुर में एक जिम का संचालन करता है और इसके खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़ा करने के दो केस दर्ज है। इसके अलावा अवैध वसूली करने का एक व जुआ खेलने व खिलाने एक केस दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी नवीन की निशानदेही पर एक चाकू भी बरामद कर लिया है।
गुरुग्राम में जन्मदिन की पार्टी में आंख फोड़ने वाला अरेस्ट:हमेशा के लिए एक आंख की रोशनी गई, आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले
2
previous post