गुरुग्राम में हाल की बारिश के बाद हुए जलभराव के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए शहर भर में होर्डिंग्स और पोस्टर लगाकर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। इन होर्डिंग में सवाल उठाए गए हैं। जिन पर “गुरुग्राम की इस बदहाली का जिम्मेदार कौन?”, “जलभराव में आठ मौतों का जिम्मेदार कौन?” और “ज़रा सी बारिश में गुरुग्राम को डुबाने वाला कौन? जैसे सवाल लिखे गए हैं। प्रत्येक सवाल के जवाब में स्पष्ट रूप से बीजेपी लिखा गया है। युवा कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार की नाकामी और अव्यवस्था के चलते गुरुग्राम की सड़कें तालाब बन गई हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ और आठ लोगों की जान चली गई। इन होर्डिंग्स ने शहर में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। शहर में मुख्यमंत्री के मौजूद होने के कारण भाजपा नेताओं और अधिकारियों के हाथ पांव भी फूल गए हैं। हालांकि शाम तक इन पोस्टरों और होर्डिंगों को हटाया नहीं जा सका है। गुरुग्राम युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि गुरुग्राम जैसे आधुनिक शहर में अगर थोड़ी सी बारिश जानलेवा बन जाए, तो यह स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि भाजपा सरकार की ‘स्मार्ट नाकामी’ है। हालात इतने खराब रहे कि करंट लगने से तीन लोगों की जान तक चली गई। गुरुग्राम को डुबोने की जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार है। युवा कांग्रेस ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं की जवाबदेही तय की जाए और शहर की जल निकासी एवं सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए।
गुरुग्राम में जलभराव के खिलाफ लगाए विवादित होर्डिंग:युवा कांग्रेस ने प्रमुख सड़कों पर लगाए पोस्टर, बारिश में आठ मौत के लिए भाजपा जिम्मेदार
3