गुरुग्राम में जलभराव के हालात दिखा ट्रोल हुए पूर्व मंत्री:कैप्टन से बोले सोशल मीडिया यूजर : आप 40 साल में रेवाड़ी को दुबई बना देते

by Carbonmedia
()

हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव जलभराव के कारण गुरुग्राम के हालात फेसबुक पर दिखाकर खुद ही ट्रोल हो गए। ट्रोल करने वालों ने उनसे रेवाड़ी के हालात पर सवाल कर लिए। जिनका कोई जवाब पूर्व मंत्री की ओर से नहीं दिया गया। मानसून सीजन में बारिश के कारण गुरुग्राम की सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी खड़ा हुआ है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चूंकि कांग्रेस के ओबीसी नेता व हरियाणा के पूर्व मंत्री व रेवाड़ी से 6 बार के एमएलए कैप्टन अजय यादव भी गुरुग्राम में रहते हैं। ऐसे में उन्होंने गुरुग्राम के हालात सोशल मीडिया पर सांझा किए थे। जिसके कारण उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा। फेसबुक पोस्ट में कैप्टन ने क्या लिखा लगभग 9 हजार करोड़ रुपए में बने द्वारका एक्सप्रेस वे पर भी बारिश का पानी भर गया। जनता के इतने सारे पैसे ख़र्च करने के बावजूद जल निकासी के लिए उचित प्रबंध नहीं किए गए, जोकि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करता है। पोस्ट पर ये आए कमेंट 1. साेनू वर्मा नाम के यूजर ने कैप्टन की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि आप 40 साल में रेवाड़ी को दुबई बना देते। 40 साल के दौरान 30 साल कैप्टन और 5 साल उनका बेटा चिंरजीव कांग्रेस के MLA रहे हैं। 2. विवेक दुआ नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ठीक कह रहे हैं सर, आपके राज में तो रेवाड़ी के सभी ड्रेनेज सिस्टम ठीक थे। इसी के रिप्लाई में हरीश सैनी नाम के यूजर ने लिखा है कि 40 साल में रेवाड़ी में कुछ नहीं किया, दूसरों में कमी निकालते हैं। 3. साकिर उमराव एडबार नाम के यूजर ने लिखा है कि सर आपको मेवात में लोकसभा चुनाव के दौरान 90 प्रतिशत वोट मिले थे, आपने मेवात की तरफ 10 साल में एक बार भी आंख उठाकर नहीं देखा। 4. अनिल रेवाड़िया नाम के यूजर ने लिखा है कि रेवाड़ी में भी बुरा हाल है। रेवाड़ी में देखाे पूरा शहर पानी से भर जाता है। 5. सुभाष सरपंच जुडौला ने ट्रोल करने वालों के रिप्लाई में लिखा है कि अब तो 11 साल से भाजपा की सरकार है, अब बचा लो रेवाड़ी को। रेवाड़ी से 6 बार कांग्रेस MLA रहे कैप्टन लालू प्रसाद यादव के समधी व कांग्रेस के अहीरवाल में दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव रेवाड़ी शहर से 6 बार MLA रहे हैं। कैप्टन अजय सिंह ने अपना पहला चुनाव 1989 में रेवाड़ी सीट से लड़ा था। उसके बाद वे लगातार 6 बार 2014 तक विधायक रहे। मोदी लहर में कैप्टन 2014 का विधानसभा चुनाव हार गए। इस दौरान कैप्टन अजय यादव सीएलपी लीडर, वित्त मंत्री सहित कई बड़े ओहदे पर रहे। 2019 के चुनाव लोकसभा चुनाव में कैप्टन ने खुद गुरुग्राम सीट से लोकसभा चुनाव तो बेटे चिरंजीव राव को रेवाड़ी सीट से चुनाव लड़ाया। चिरंजीव राव ने कांटे के मुकाबले में बीजेपी के प्रत्याशी सुनील मुसेपुर को हरा दिया था। 35 साल का हिसाब मांग रहे अब लोग गुरूग्राम पर सवाल के बाद कैप्टन अजय यादव से अब रेवाड़ी शहर के लोग रेवाड़ी में उनके परिवार से 40 साल का हिसाब मांग रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि रेवाड़ी की स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने क्या किया। कैप्टन 30 साल के दौरान 2 बार सरकार में मंत्री भी रहे हैं, अब लोग वही सवाल पूछ रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment