गुरुग्राम में एक और ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां प्रेम विवाह करने वाले युवक की उसके साले और उसके साथियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले युवक का अपहरण किया। इसके बाद उसके हाथ बांधकर और आंखों पर पट्टी बांधकर तालिबानी अंदाज में चाकू से उसका गला रेत दिया। हत्या के बाद शव को अंसल फार्म हाउस के निकट पहाड़ी क्षेत्र में फेंक दिया गया। जांच अधिकारियों के मुताबिक, मृतक ने आरोपी की बहन से प्रेम विवाह किया था, जिससे नाराज होकर उसके भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह जघन्य अपराध किया। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… पुलिस बोली- 4 दिन का रिमांड लिया, पूछताछ कर रहे
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि हत्या की वजह और दूसरे आरोपियों के शामिल होने को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
गुरुग्राम में जीजा को किडनैप कर मार डाला:बहन की लव मैरिज से नाराज था युवक; महिला समेत चार अरेस्ट
5