गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क में ज्योति की हत्या के मामले में मायके और ससुरालवालों ने केस दर्ज करवाने से मना कर दिया है। किसी भी व्यक्ति की तरफ से शिकायत नहीं मिलने के बाद आनंद गार्डन चौकी में तैनात लेडी हेडकांस्टेबल मेनका की शिकायत पर पति केतन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के बाद राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को एसजीटी मेडिकल कॉलेज में ज्योति का पोस्टमॉर्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की है। ससुरालवालों की सहमति से ज्योति का अंतिम संस्कार राजेंद्र पार्क में ही किया जाएगा। हत्या के बाद पहुंचा थाने पुलिस को दी शिकायत में लेडी हेडकांस्टेबल मेनका ने बताया कि वह चौकी में अपनी ड्यूटी पर थी। इसी दौरान एक बुजुर्ग और युवक वहां पहुंचे। युवक ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को मार दिया है, पुलिस कार्रवाई की जाए। जिस पर वह राजेंद्र पार्क थाने में अधिकारियों को सूचना देकर उनके मकान पर पहुंची। बेड पर मृत हालत में थी, नाक से निकला हुआ था खून जहां पहले फ्लोर पर ज्योति मृत हालत में पड़ी थी। इसी बीच राजेंद्र पार्क थाने से जांच अधिकारी इंद्रवेश फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सोमवार को शिकायतकर्ता के नहीं मिलने के कारण न तो केस रजिस्टर्ड हो सका था और न ही पोस्टमॉर्टम हुआ। पलवल की रहने वाली थी ज्योति पुलिस का कहना है कि ज्योति ने बता रखा था कि उसके मां बाप नहीं है, लेकिन पुलिस ने जब सर्च किया तो उसके भाई का नंबर मिल गया। पुलिस ने ज्योति की मौत की सूचना उन्हें दी, लेकिन उन्होंने यहां आने से मना कर दिया। भाई ने पुलिस से कहा कि वे पलवल में रहते हैं और हमारे लिए तो वह उस दिन ही मर गई थी, जब उसने लव मैरिज की थी। भाई ने ये भी बताया कि उनके मां बाप जिंदा है। इससे ज्यादा भाई ने कोई बात पुलिस से नहीं की। बेटी को थप्पड़ मारने पर हुआ विवाद जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में केतन ने कहा है कि ज्योति ने अपनी बेटी को गुस्से में थप्पड़ मार दिया था। इससे नाराज होकर केतन ने भी ज्योति को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गुस्साई ज्योति ने केतन को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ लगते ही केतन भड़क गया। उसने ज्योति का गला दबाना शुरू कर दिया। इसमें ज्योति की मौत हो गई। पुलिस बोली- घरेलू कलह में हत्या हुई पुलिस के मुताबिक परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली तो फिर पुलिसकर्मी के बयान पर केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में केतन ने घरेलू कलह ही हत्या का कारण बताया है। छह साल पहले शादी, दो बेटियां परिवार के लोगों के मुताबिक गुरुग्राम में राजेंद्र पार्क के B ब्लॉक में केतन अपने परिवार के साथ रहता है। वह नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर कार्गो में काम करता है। उसकी पत्नी ज्योति (31) दिल्ली के बिंदापुर की रहने वाली है और एक कंपनी में नौकरी करती थी। दोनों की वहीं मुलाकात हुई और 6 साल पहले लव मैरिज कर ली। शादी के बाद दोनों की बेटियां है, जिनमें एक की उम्र 4 साल है एक की 2 साल है। पिता डॉक्टर, साथ ही रहते है B ब्लॉक के जिस मकान में केतन का परिवार रहता है, वह 2 मंजिला है। ग्राउंड फ्लोर पर केतन के माता-पिता रहते हैं, जबकि वह फर्स्ट फ्लोर पर पत्नी ज्योति और 2 बेटियों के साथ रहता था। केतन के पिता विनोद कुमार डॉक्टर हैं और घर के पास ही क्लीनिक चलाते हैं।
गुरुग्राम में ज्योति के मायकेवालों का FIR कराने से इंकार:भाई बोला-हमारे लिए छह साल पहले मर गई थी, महिला हेडकांस्टेबल ने दी शिकायत
2