गुरुग्राम में मंगलवार सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते कई कॉलोनियों में वाटर लॉगिंग है। दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग गया है। यहां दिल्ली बॉर्डर से लेकर शंकर चौक से आगे तक वाहनों की दो किमी की लाइन लगी हुई है। कार रेंग रेंग कर चल रही है। सप्ताह का दूसरा वर्किंग डे होने के चलते शाम के वक्त भीषण जाम की आशंका है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं, लेकिन ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने से जाम कम होने में दिक्कत हो रही है। एनएच 44 दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर रेडिसन होटल, एंबियंस मॉल, उद्योग विहार, शंकर चौक, साइबर सिटी, राजीव चौक समेत प्रमुख जंक्शन पर वाहनों की भीड़ है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में पानी भी भर गया है। जैकबपुरा में कुछ पेरेंट्स ने प्लास्टिक के टब में छोटे बच्चों को बोटिंग का मजा दिलवाया। हालांकि गलियों से निकलने में लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि थोड़ी सी बारिश होते ही पानी भर जाता है। शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं लिया जाता। फोटो में देखिए हालात
गुरुग्राम में झमाझम बारिश के बाद वाटर लॉगिंग:दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर पांच किमी लंबा जाम, बूंदाबांदी अभी भी जारी
3