गुरुग्राम में रविवार सुबह मोलाहेड़ा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो द्वारा एक युवक को कुचलने के मामले में सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा बरामद गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा मिला है। इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपी विशाल की मेडिकल रिपोर्ट में भी अत्यधिक शराब पीने की पुष्टि हुई है। पालम विहार थाना पुलिस कार में सवार दूसरे युवक की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि दूसरा युवक गाड़ी मालिक के परिवार से ही है। जांच अधिकारी का कहना है कि दूसरे युवक का नाम पता चल गया है, लेकिन वह घर पर भी नहीं है। उसके परिजनों से जानकारी हासिल की जा रही है। एक आरोपी को चुका है गिरफ्तार दरअसल मोलाहेड़ा गांव में रविवार सुबह करीब पौने आठ बजे कम्युनिटी सेंटर के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक द्वारा रोड पर खड़ी गाडियों में टक्कर मारने और एक व्यक्ति को कुचल दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने मोलाहेड़ा के ही एक युवक विशाल को गिरफ्तार किया है। ड्रिंक करके दौड़ाई गाड़ी पुलिस जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गाड़ी चालक ने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी, जिसके कारण आरोपी नियंत्रण खो बैठा और एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे सुशील नाम का शख्स घायल हो गया तथा सड़क के किनारे खड़ी 03 गाड़ियों व 01 बाइक में टक्कर लगने से नुकसान हुआ। पुलिस ने अब स्कॉर्पियो कार बरामद कर ली है। जिस पर भाजपा पार्टी का झंडा लगा हुआ है। 20 मीटर पर घसीटा हादसे के दौरान एक युवक तो किसी तरह बच निकला, लेकिन दूसरा युवक स्कॉर्पियो के बंपर में फंस गया। आरोपी उसे करीब 20 मीटर कर घसीटते हुए अपने साथ ले गए। थोड़ी दूरी पर जाने पर वह भी किसी तरह गाड़ी के बीच से निकल गया। मगर, वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीसीटीवी वायरल इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया, जिसमें ड्राइवर की लापरवाही और हादसे के बाद गली में फैली दहशत साफ नजर आ रही है। लोगों के मुताबिक स्कॉर्पियो में तीन लोग थे, जो शराब पिए हुए थे। पुलिस ने कार में सवार एक आरोपी को पकड़ लिया है।
गुरुग्राम में टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो पर BJP झंडा:गिरफ्तार आरोपी के मेडिकल में ड्रिंक की पुष्टि, दूसरे आरोपी की तलाश
6