गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के निकट बिजवासन के पास डाउन रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को गश्त के दौरान मिली। पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर एक शव देखा और पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया है। रेलवे पुलिस अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में इस मामले में धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। शरीर पर दिखाई दिए निशान मृतक के शरीर पर कुछ विशेष निशान देखे गए हैं। दाहिने हाथ पर “मां” शब्द का रंगीन टैटू बना हुआ है। मृतक का कद लगभग 5 फुट 10 इंच है। उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच अनुमानित की गई है। उसका रंग गोरा बताया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटाने की कोशिश की है। स्थानीय लोगों और रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है। लेकिन मृतक की पहचान को लेकर कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी है, तो वह नजदीकी पुलिस स्टेशन या रेलवे पुलिस से संपर्क करे। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
गुरुग्राम में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:रेलवे ट्रैक पर मिला शव, दाहिने हाथ पर बना “मां” का टैटू, नहीं हो सकी पहचान
1