गुरुग्राम में सोहना नगर परिषद की डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना विफल हो गई है। कस्बे में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। एजेंसी के वाहन नागरिकों के घरों से कूड़ा उठाने नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं नगरपरिषद ने ठेकेदार की लापरवाही के चलते दूसरी बार नोटिस दिया है। अधिकारियों का कहना है कि तीसरा नोटिस देने के बाद एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। सोहना नगरपरिषद ने गत 11 दिन पूर्व डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए अस्थाई ठेका दिया था। उक्त ठेका 2 माह के लिए दिया गया था। जिसकी एवज में नगरपरिषद को ठेकेदार मुनीफ अहमद को करीब 25 लाख रुपए की अदायगी करनी थी। ठेकेदार को खत्तों से कूड़ा उठाने के अलावा परिषद के 21 वार्डों के घरों से कूड़ा उठाना तय किया गया था। कई बार कर चुके हैं शिकायत हैरानी की बात है कि ठेकेदार ने परिषद के वार्डों में निवास कर रहे लोगों के घरों से आज तक भी कूड़ा एकत्रित नहीं किया है। और न ही ठेकेदार के वाहन कूड़ा उठाने के लिए पहुंचते हैं। परिषद के करीब 20 खत्तों से भी कूड़ा दूसरे दिन उठता है। ऐसा होने से कस्बे में गंदगी व्याप्त है। नागरिक ठेकेदार की शिकायत कई बार नगरपरिषद को कर चुके हैं। गंदगी होने से इस बरसाती मौसम में मच्छर व मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। प्राइवेट सफाई कर्मचारियों से कूड़ा उठवाने पर मजबूर डोर टू डोर ठेकेदार के वाहन घरों में न पहुंचने के कारण नागरिक अपने घरों का कूड़ा प्राइवेट सफाई कर्मचारियों से उठवाने को मजबूर हैं। जो कूड़ा उठवाने की एवज में 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का भुगतान कर रहे हैं। क्या कहते हैं अधिकारी नगरपरिषद कार्यकारी अधिकारी सुमनलता बताती हैं कि डोर टू डोर ठेकेदार की शिकायत संज्ञान में आई है। जिसको दूसरी बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अगर इस नोटिस का जवाब नहीं दिया तो तीसरे नोटिस पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
गुरुग्राम में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की योजना फेल:नगरपरिषद ने ठेकेदार को भेजा दूसरा नोटिस , तीसरा जारी होने पर होगी ब्लैकलिस्टिंग
6