गुरुग्राम जिले के बाजघेड़ा थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिक तारों की चोरी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक तारों के बंडल चुरा लिए हैं। शिकायत मिलते ही गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। गहन तफ्तीश के बाद पुलिस ने चिंतल के पास नाका लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में स्वीकारी वारदात जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज वर्मा (33) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर, बगई तामर का रहने वाला है। पूछताछ में सूरज ने बताया कि वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। उसी सोसाइटी में काम करने के दौरान उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने इलेक्ट्रिक तारों के बंडल चुराए थे। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए इलेक्ट्रिक तारों के छह बंडल बरामद कर लिए हैं। गुरुग्राम पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने अन्य स्थानों पर भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं।
गुरुग्राम में तार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:इलेक्ट्रीशियन से वायर के 6 बंडल बरामद, पुलिस ने नाकाबंदी कर दबोचा
2