गुरुग्राम में बिलासपुर-तावडू रोड पर सड़क किनारे गुरुवार दोपहर एक डेडबॉली मिली है। सूचना मिलने पर तावडू और बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और इसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों के लोगाें को दिखा रही है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक शव पड़ा हुआ है। लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शव की स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत कुछ दिन पहले हुई होगी।
खराब अवस्था में मिला शव
पुलिस के अनुसार शव बिलासपुर-तावडू रोड के एक सुनसान हिस्से में मिला, जो तावडू और आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र की सीमा के पास है।इस वजह से यह स्पष्ट नहीं है कि मामला तावडू थाने में दर्ज होगा या आईएमटी मानेसर थाने में। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। यह शव काफी खराब स्थिति में है। जिसमें बदबू हो गई है।
मौत की वजह अभी साफ नहीं
प्रारंभिक जांच में हत्या आत्महत्या या प्राकृतिक कारणों से मौत की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में छानबीन शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, शव की शिनाख्त के लिए मिसिंग पर्सन की रिपोर्ट्स की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत संपर्क करें।
गुरुग्राम में तावडू रोड पर सड़क किनारे मिली डेडबॉडी:दो थानों की पुलिस मौके पर, शिनाख्त के लिए गुम लोगों की डिटेल खंगाल रही पुलिस
7