गुरुग्राम में आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसा फर्रुखनगर-सुल्तानपुर रोड पर हुआ। खेड़ी सुल्तानपुर निवासी मंजू (45) अपने पति सुरेश कुमार के साथ बाइक पर खेडकी माजरा जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मंजू सड़क पर गिर गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायल दंपती को एम्बुलेंस से फर्रुखनगर सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की तलाश जारी है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम सेक्टर-10 के मोर्चरी भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर:महिला की मौत, पति घायल, ड्राइव गाड़ी छोड़कर मौके से भागा
11