हरियाणा के गुरुग्राम में देर रात सेक्टर 77 में उलावास मार्केट के पास दिल्ली के एक युवक पर हमलावरों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। बदमाशों ने एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की है। मृतक की अभी पुख्ता पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है।
देर रात 12 बजे तक पुलिस की टीम मौके पर साक्ष्य एकत्र कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह वारदात रविवार देर रात करीब नौ बजे के आसपास हुई। हमलावरों ने कार सवार पर एक दर्जन से अधिक गोलियां दागीं, जिनमें से 7 से 8 गोलियां उसे लगीं। घटनास्थल पर कई खोखे बिखरे मिले, जो इस हमले की भयावहता दिखा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर Zomato-Blinkit जैसी डिलीवरी सर्विस की टी-शर्ट पहने हुए थे, जिससे पुलिस को शक है कि यह सुनियोजित साजिश थी।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में गैंगवार या आपसी रंजिश का शक है। बताया जा रहा है कि कार सवार सेक्टर 77 में एक शराब ठेके के पास पहुंचा था। इसी दौरान हमलावरों ने उस पर गोलियां बरसाईं। घटनास्थल पर दिल्ली नंबर की एक कार मिली है। कार मालिक से संपर्क करने पर पता चला कि उसने किसी जानकार को अपनी कार दी हुई थी। कार मालिक को भी पता नहीं है कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई हैं वह कौन है। कार मालिक ने पुलिस को मंगलवार सुबह आकर मृतक की पहचान करने की बात कही है।
मानेसर के एसीपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है। मामले में मंगलवार को जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
गुरुग्राम में दिल्ली के व्यक्ति पर गोलियां बरसाई:SPR लिंक रोड पर घेर कर मारा, डिलीवरी कंपनी की टी शर्ट पहने हुए थे हमलावर
1
previous post