गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर को द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार टैंपो ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसा पटौदी रोड राउंड अबाउट के पास हुआ। हादसे में 27 साल के युवक को गंभीर चोट आई हैं। जिसे राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा देखकर मौके पर भीड़ लग गई, लेकिन तब तक आरोपी चालक टैंपो छोड़कर मौके पर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंपो तेज रफ्तार से आ रहा था। इसी दौरान पिकअप टैंपो ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। स्कूटी को टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह कई फीट दूर जा गिरा। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया।
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कूटी सवार को कुचला:तेज रफ्तार पिकअप टैम्पो ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती
1