गुरुग्राम में नगर निगम के नाम पर लोगों को फर्जी कॉल और मैसेज का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने सोमवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील भी कही है। मेयर ने बताया कि लोगों को हाल ही में मोबाइल पर संदिग्ध संदेशों की एक श्रृंखला प्राप्त हो रही है, जिनमें खुद को गुरुग्राम नगर निगम अधिकारी बताकर एक विशेष मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करने या जल्द भुगतान के लिए दबाव डाला जा रहा है। इन संदेशों में यह भी चेतावनी दी जा रही है कि यदि उपयोगकर्ता ऐसा नहीं करता, तो उसकी बिजली या जल आपूर्ति काट दी जाएगी। मेयर ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए नगर निगम ने एक सार्वजनिक सलाह जारी की है। नागरिकों को आगाह किया गया है कि वे किसी भी फर्जी कॉल या संदेश के बहकावे में न आएं, जिनमें उनसे किसी ऐप को डाउनलोड करने या राशि का भुगतान करने के लिए कहा जा रहा हो। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई भी अधिसूचना नगर निगम गुरुग्राम की ओर से अधिकृत रूप से जारी नहीं की गई है। इस मामले में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा साइबर शाखा गुरुग्राम में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। मेयर ने कहा कि यह देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व नगर निगम के नाम पर फर्जी कॉल और मैसेज भेजकर नागरिकों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि नगर निगम की ओर से ऐसा कोई आदेश या दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने नागरिकों को सुझाव दिया है कि ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें जिसमें आपसे तुरंत कोई ऐप डाउनलोड करने या कोई व्यक्तिगत जानकारी साझा करने को कहा जाए। यदि किसी संदेश में लिंक हो, तो उस पर क्लिक न करें। यह एक फिशिंग अटैक हो सकता है। अगर आपको कोई संदेहास्पद संचार प्राप्त होता है, तो तुरंत साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या निकटतम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। मेयर ने कहा कि ऐसे फर्जी कॉल और मैसेज का मकसद आम नागरिकों की निजी जानकारी चुराना होता है, जिसे बाद में वित्तीय ठगी या पहचान चोरी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। नगर निगम द्वारा यह भी कहा गया है कि अगर भविष्य में किसी प्रकार की डिजिटल सेवा या ऐप को लेकर कोई आधिकारिक निर्देश जारी किया जाएगा, तो वह केवल नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट, विज्ञप्तियों या अन्य माध्यम से ही किया जाएगा।
गुरुग्राम में नगर निगम की फर्जी कॉल की एडवाइजरी:मेयर की लोगों से अलर्ट रहने की अपील, साइबर क्राइम में एफआईआर
5