गुरुग्राम में देवीलाल कॉलोनी सेक्टर 9 में बने पार्क में एक प्लॉट पर कब्जा दिलवाने पहुंचे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का लोगों ने विरोध कर दिया। निगम पार्षद नरेश कटारिया ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसएचवीपी अधिकारियों और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त डीटीपी आरएस बाठ की बुलडोजर को पार्क में घुसने से रोक दिया। मामला बिगड़ते देख अधिकारियों ने बुलडोजर बाहर भेज दी और मैनुअल तरीके से प्लॉट पर कब्जे का काम शुरू किया। लोगों ने पर्यावरणीय महत्व और निजी उपयोग के लिए खतरा बताते हुए हरियाणा के पर्यावरण मंत्री और स्थानीय विधायक राव नरबीर सिंह से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। पार्क में केवल एक प्लॉट देने पर विवाद उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि वे किसी भी कीमत पर इस बड़े पार्क में एकमात्र मकान का निर्माण नहीं होने देंगे, क्योंकि यह पार्क क्षेत्र के बच्चों, बुजुर्गों और परिवारों के लिए एकमात्र खुला और हरा-भरा स्थान है। RWA के लगाए पौधे बन गए पेड़ वार्ड आठ के पार्षद नरेश कटारिया ने बताया कि एक दशक पहले वे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेजीडेंट थे। उस समय जिला प्रशासन द्वारा चलाए पौधारोपण अभियान के तहत यहां आरडब्ल्यूए की तरफ से पौधे लगाए गए थे। लोगों ने रखवाली करके इन्हें पेड़ बना दिया, अब इन हरे भरे पेड़ों को लालच में काटा जा रहा है। नगर निगम ने एक करोड़ में किया सौंदर्यीकरण नरेश कटारिया ने बताया कि नगर निगम ने पिछले प्लान में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से इस पार्क का सौंदर्यीकरण किया था, जिसमें वॉकिंग ट्रैक, बैठने के लिए बेंच, बच्चों के लिए खेल, चाहरदीवारी और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। पार्षद ने सवाल उठाया कि इतने बड़े और महत्वपूर्ण पार्क में एक निजी प्लॉट काटना न केवल अनुचित है, बल्कि पर्यावरण और जनहित के खिलाफ भी है। अधिकारियों पर गंभीर आरोप लोगों ने एचएसवीपी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि कुछ अधिकारी मिलीभगत करके पार्क की कीमती जमीन को निजी हाथों में बेचने की कोशिश कर रहे हैं। यह पार्क न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी है। यहाँ बच्चे खेलते हैं, बुजुर्ग सुबह-शाम टहलते हैं। इसकी रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है। आरएस बाठ ने लोगों को समझाया लोगों के विरोध के बाद डीटीपी आरएस बाठ ने बुलडोजर को रुकवा दिया और मैनुअल तरीके से कब्जा दिलवाने का काम किया। उन्होंने लोगों को समझाया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है औ यह एचएसवीपी की जमीन है। यहां प्लॉट काटना उनके अधिकार क्षेत्र में हैं। अगर उन्हें पार्क चाहिए तो वो कानूनी रास्ता अपनएं। हालांकि लोगों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने पार्क के पेड़ काटे या तोड़फोड़ की तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे।
गुरुग्राम में पार्षद ने रोकी DTP बाठ की बुलडोजर:HSVP द्वारा पार्क में काटे प्लॉट का विरोध, ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनकर कब्जा दिलवाने पहुंचे
61