गुरुग्राम पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवक को वीडियो कॉल पर खुद को पुलिस अधिकारी बताया। पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसा बताया। फिर सीबीआई अधिकारी बनकर उसके बैंक खाते की जांच का बहाना किया। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर पीड़ित से 45 रुपए ट्रांसफर करा लिए। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के मदर पाढा निवासी 47 वर्षीय बापी दास के रूप में हुई है। मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता को फोन कर बताया गया कि उसके खिलाफ मुंबई के अंधेरी थाने में शिकायत दर्ज हैं। आरोपियों ने वीडियो कॉल पर खुद को पुलिस अधिकारी बताया। प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस अधिकारी साइबर अपराध गुरुग्राम के नेतृत्व में 17 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि ठगी के 45 लाख रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर हुए थे। बापी ने यह बैंक खाता एक लाख रुपए में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी के खिलाफ मुंबई में भी साइबर ठगी के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस अब तक इस मामले में 64 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
गुरुग्राम में फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार:युवक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया, 45 लाख रुपए ट्रांसफर किराए
1