गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ बादशाह और मुकुल के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिलासपुर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित ने बिनौला स्थित एक कंपनी के वेयरहाउस में माल लोडिंग-अनलोडिंग का टेंडर ले रखा था। अप्रैल में नितेश नामक व्यक्ति अपने साथी राहुल और मुकुल के साथ आया। उन्होंने पीड़ित को धमकाया कि अगर काम करना है तो उनके साथ मिलकर करना होगा। जान से मारने की दी धमकी पीड़ित ने डर के मारे अप्रैल माह की कमाई का आधा हिस्सा उन्हें दे दिया। इसके बाद आरोपियों ने हर महीने आधी कमाई की मांग की। कुछ दिन पहले जब आरोपियों ने कंपनी का पूरा काम अपने हाथ में लेने की कोशिश की, तो पीड़ित ने मना कर दिया। इस पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज अपराध शाखा मानेसर की टीम ने 17 जुलाई को दोनों आरोपियों को पंचगांव, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। राहुल के खिलाफ पहले से ही रेवाड़ी में 2 और गुरुग्राम में 2 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक कार भी बरामद की है। दोनों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
गुरुग्राम में फिरौती मांगने वाले दो गिरफ्तार:वेयरहाउस कर्मी से वसूला आधा हिस्सा, मना करने पर जान से मारने की धमकी
1