गुरुग्राम में मेफिल गार्डन से बख्तावर चौक की तरफ जा रहा लोडिंग थ्री व्हीलर स्लिप रोड पर मुड़ते समय पलट गया। जिससे टैंपो में सवार ड्राइवर और उसका साथी दब गए। पास ही चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जोनल ऑफिसर विकास जवानों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। टैंपो पलटते ही मौके पर वाहन रूकने लगे और लाइन लग गई। ट्रैफिक पुलिस की एक टीम ने वाहनों को निकाला और दूसरी टीम ने राहगीरों की मदद से टैंपो को सीधा कर साइड में खड़ा किया। बुरी तरह से घबराएं ड्राइवर और उसके और आ रहा था। जब टैंपो स्लिप रोड से सुभाष चौक की और मुड़ने लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह टेंपो पलट गया। जोनल अधिकारी विकास ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि टेंपो असंतुलित होकर पलट गया है। जिस पर वह साथी जवानों को लेकर टैंपो के पास तुरंत मौके पर पहुंचे और राहगीरों की सहायता से पलटे टैंपो के अंदर से दोनों फंसे हुए व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों व्यक्ति टेंपो पलटने से काफी घबरा गए थे और भयभीत हो रहे थे। पहले उनका हालचाल जाना। दोनों ने बताया कि मामूली खरोंच आई हैं और उन्होंने अस्पताल में जाने से मना कर दिया। टैंपो पलटने से दोनों घबरा गए थे, उन्हें काफी प्यास लगी थी।
गुरुग्राम में बख्तावर चौक के पास पलटा थ्रीव्हीलर:स्लिप रोड पर मुड़ते समय हादसा, ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने अंदर फंसे दो लोगों को निकाला
2