गुरुग्राम जिले में बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उसे फोन पर बीमा पॉलिसी विभाग का कर्मचारी बताकर ठगी की गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना साइबर क्राइम पश्चिम, गुरुग्राम में दर्ज कराई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। केवल इंश्योरेंस राशि ही देनी होगी जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीड़ित को जीरो ईएमआई पर बीमा पॉलिसी खुलवाने का झांसा दिया। उसने कहा कि इसके लिए केवल इंश्योरेंस राशि ही देनी होगी। इस तरह विश्वास में लेकर आरोपी ने पीड़ित के बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर करवा लिए। सहायक पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में थाना साइबर अपराध मानेसर की टीम ने 23 जुलाई को गुरुग्राम से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। किसी लड़की को बेचा था खाता आरोपी की पहचान अमन मिश्रा (32) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के शिवपुर का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में अमन ने बताया कि ठगी गई राशि में से 1 लाख रुपए उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। उसने यह बैंक खाता किसी लड़की को 4 हजार रुपए में बेच दिया था। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। जांच अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से और भी ऐसे मामलों का खुलासा हो सकता है।
गुरुग्राम में बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी:इंश्योरेंस विभाग का कर्मी बन किया फोन, पुलिस ने जालसाज दबोचा
2