गुरुग्राम में आज यानी मंगलवार शाम को शहर के युवकों ने मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च फर्रुखनगर में अनाज मंडी से शुरू होकर मुख्य बाज़ार होते हुए राजीव चौक तक पहुंचा। प्राइम रोज मैन पावर के वैंडर नरेश सहरावत मुबारिकपुर ने मार्च की अगुआई की। फर्रुखनगर, मेवात और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों में अमरजीत (गढी हरसरू), कमल (फर्रुखनगर), सुरज (सराय गांव मेवात), रामभज, विकास, ईश्वर और पवन शर्मा (मुबारिकपुर) प्रमुख रहे। युवाओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां ली हुई थीं। इन पर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लिखे थे। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि मनीषा के साथ हुई घटना समाज के लिए कलंक है। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा की मांग की। प्रतिभागियों ने चेतावनी दी कि प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई न करने पर आंदोलन तीव्र किया जाएगा।
गुरुग्राम में मनीषा हत्याकांड के खिलाफ कैंडल मार्च:युवा बोले-घटना समाज के लिए कलंक, दोषियों को कड़ी सजा मिले
2