गुरुग्राम में महिला के साथ पुराने सिक्के और नोट ऊंचे दाम पर खरीदने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी हुई है। साइबर थाना मानेसर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साइबर अपराधियों ने महिला से रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी चार्ज के नाम पर कुल 54,000 रुपए वसूल लिए। पीड़िता सोनू ठाकराण ने बताया कि 8 मार्च 2025 को उन्हें इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रील दिखाई दी। इस रील में पुराने सिक्कों के बदले ऊंचे दाम मिलने का दावा किया गया था। रील पर क्लिक करने के बाद उनके मोबाइल पर कॉल आने लगे। फोन करने वालों ने सोनू को 85 लाख रुपए देने का लालच दिया। उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी शुल्क के नाम पर किस्तों में पैसे मांगे। कोई सिक्के नहीं खरीदने पर ठगी का पता चला
सोनू ने 12,500 रुपए, 21,500 रुपए, 9,000 रुपए और 11,000 रुपए की किस्त जमा करवाईं। जब पैसे मिलने के बाद भी कोई सिक्के नहीं खरीदे गए, तब सोनू को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत की जांच के बाद साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के सोशल मीडिया विज्ञापनों से सावधान रहें। पुलिस ने कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक विवरण न दें और न ही पैसे भेजें। ऐसे मामलों में तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
गुरुग्राम में महिला संग पुराने सिक्कों के नाम पर ठगी:इंस्टाग्राम रील देख लिंक पर क्लिक किया, 54 हजार रुपए गंवाए
1