गुरुग्राम में मानसून की पहली तेज बारिश से डूबी सड़कें:प्रशासन के दावे फेल, रातभर महाजाम में फंसे वाहन, आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम में मानसून की पहली तेज बारिश ने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया। रात को आठ बजे से घने काले बादल छा गए और नौ बजे के करीब बूंदाबांदी शुरू हो गई। कुछ ही देर में झमाझम और तेज बारिश होने लगी। आधी रात के बाद तक बादल बरसते रहे। जिसके कारण गलियों से लेकर सड़कों तक पानी भर गया। मानसून की इस तेज बारिश ने मानसून पूर्व किए गए सारे कार्यों और प्रशासनिक दावों पर पानी फेर दिया। प्रशासन के सारे दावे हवा हवाई साबित हुए और गलियों से लेकर सड़कों तक कई कई फीट पानी भर गया। मौसम विभाग की तरफ से आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुग्राम के पॉश इलाकों डीएलएफ फेस 2, गोल्फ कोर्स रोड के लगते इलाके जलमग्न हो गए। कई जगह पर डीएलएफ एरिया में स्विमिंग पूल जैसे हालात नजर आए। सड़कों पर तीन से चार फीट पानी कई जगह तीन से चार फीट तक पानी भी देखने को मिला। नेशनल हाईवे नंबर 48 फिर डूब गया। वार्ड 22 में लोगों ने रात को ही स्विमिंग पूल की तरह तैरकर विरोध जताया। साथ ही लोगों ने पॉश इलाकों के हालात बयान किए। पहले की तरह इस बार भी नगर निगम और जीएमडीए के अधिकारी और कर्मचारी कम दिखाई दिए, लेकिन रात को ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों और नाइट ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस टीम वाहन चालकों की मदद करते नजर आए। इस मानसून सीजन पहली बार महा जाम बिजली की चमक और बादलों की गर्जना के साथ खूब बारिश हुई। भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में जलजमाव हो गया और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। एनएच 48 पर नरसिंगपुर से लेकर रजोकरी तक आठ से दस किमी लंबा जाम लग गया। हाईवे पर जाम लगा तो ट्रैफिक मर्ज वाली जगहों पर दूसरी सड़कों पर एक से दो किमी लंबा जाम लग गया। लोग रात को दो बजे तक जाम में फंसे रहे। कई इलाकों में सुबह तक फुहारें जारी कई इलाकों में देर रात तक बारिश होती रही, तो कहीं गुरुवार सुबह तक फुहारें जारी रहीं। यह बारिश भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत लेकर आई और चिलचिलाती गर्मी से निजात दिलाई। गुरुवार सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है। बादल छाए हैं, और आज भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन बुधवार शाम की तेज बारिश के बाद इसे रेड अलर्ट में बदल दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment